Aditya-L1 Mission : भारत का पहला सौर मिशन के लिए भेजे गए आदित्य एल-1 स्पेसक्राफ्ट (Aditya-L1 Mission) ने अर्थ ऑर्बिट को चौथी बार बढ़ाने का काम आज सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. सूरज से कुछ और फासला कम होने के बाद आदित्य एल1 को अब 256 किमी. x 121973 किमी. की नई ऑर्बिट हासिल हो गई है. भारतीय स्पेस एजेंसी ‘इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन’ (ISRO) ने इसकी जानकारी दी है.
इसरो (ISRO) ने ट्वीट के जानकारी देते हुए बताया कि आदित्य एल-1 स्पेसक्राफ्ट ने चौथे ‘अर्थ बाउंड मैन्यूवर’ को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. इसरो के मॉरीशस, बेंगलुरू, श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर और पोर्ट ब्लेयर के ग्राउंड स्टेशन के जरिए ऑपरेशन के दौरान सैटेलाइट को ट्रैक किया गया. आदित्य एल-1 के लिए फिजी द्वीप पर मौजूद ट्रांसपोर्टेबल टर्मिनल पोस्ट-बर्न ऑपरेशन में स्पेसक्राफ्ट की मदद करेगा. आदित्य एल-1 स्पेसक्राफ्ट 256 km x 121973 km दूर मौजूद है. भारतीय स्पेस एजेंसी ने बताया है कि अगला मैन्यूवर ट्रांस-लैग्रेंजियन प्वाइंट 1 इंसर्शन (TL1I) 19 सितंबर को रात दो बजे किया जाएगा.