खंडवा। मध्य प्रदेश के रीवा में खुले बोरवेल में गिरे बालक की घटना के बाद अब खंडवा जिला प्रशासन भी एक्शन में आ गया है। खंडवा एसडीएम ने निर्देश जारी कर लोगों को चेतवानी दी की वह अपने बोरवेल खुले ना रखे वरना ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए बाकायदा जिला प्रशासन ने टीम भी बनाई है जो ऐसे जगहों पर नज़र रखेंगी और अगर कोई खुले में बोरवेल है अगर ऐसे खुले बोरवेल मिलते है तो इनके मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेंगी।
खंडवा एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध शासन के निर्देश है की खुले में कोई भी व्यक्ति बोरवेल न छोड़े, जिसने भी बोरवेल की खुदाई कराई है उसके जिम्मेदारी बनती है कि वह उसे ढक कर रखे या सुरक्षित रखें। खुले में यदि कोई बोरवेल रखता है, तो उसके खिलाफ़ नियम अनुसार कार्रवाई की जायेंगी।