घिरघोली हाई स्कुल मेँ प्रवेश उत्सव सम्पन्न

छुईखदान। छुईखदान विकासखंड क़े अंतर्गत ग्राम घिरघोली मेँ हाई स्कुल,मिडिल स्कुल और प्राथमिक स्कुल क़े छात्र छात्राओ क़े प्रवेश उत्सव बहुत ही हर्षोल्लास क़े साथ मनाया गया जिसमे मुख्य अथिति क़े रूप मेँ गाँव क़े निवासी पूर्व विधायक कोमल जंघेल जी एवं अध्यक्षता क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्रीमति पुष्पा कोषरे, विशिष्ट अथिति सरपंच संतोष जंघेल कोषण कोषरे,रोहित जंघेल थे. सर्वप्रथम सरस्वती माता और छत्तीसगढ़ महतारी का पूजन हुआ, अथतियों का स्वागत हुआ तत्पश्चात नव प्रवेसी छात्रों को तिलक लगाकर मिठाई खिला कर स्वागत कर प्रवेश दिलाया गया। बच्चो को निःशुल्क पुस्तक व गणवेश वितरण किया गया इसके आलावा सायकल वितरण किया गया. छात्र और छात्राओ क़े द्वारा मनमोहक झांकी भी प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम क़े अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा कोसरे ने अपने उद्बोधन मेँ बच्चो को सुभकामनाये दी और अनुशासन अच्छी पढ़ाई क़े लिए आह्वान किया, कार्यक्रम क़े मुख्य अथिति कोमल जंघेल जी ने अपने सम्बोधन मेँ सभी नवप्रवेशी बालक बालिकाओ को बधाई दिए और अच्छी पढ़ाई कर आगे बढ़ने और माता पिता और स्कुल का नाम रोशन करने की अपील किया।

कोमल जंघेल ने बताया की जब वे विधायक थे तो ग्राम घिरघोली मेँ हाइस्कूल क़े खोलने क़े साथ साथ खैरागढ़ विधानसभा मेँ अनेको गांवो मेँ हाई स्कुल और हायर सेकेण्डरी शुरू कर शिक्षा को बढ़ावा दिया था जिसमे प्रमुख रूप से हाईस्कूल क़े रूप मेँ मदराकोही, लिमतरा, मड़ोदा, बफरा, चंदेनी, पदमावतीपुर,जंगलपुऱ सालहेकला, झूरानदी, खुड़मुड़ी, संडी,कुटेली खुर्द कुटेली कला,गातापार नाका उदान, धोधा, बागुर, सुखरी, ढाबा, ठंडार, पेंडऱवानी,पैलीमेटा,मोहगांव,रामपुर आमगाव घाट, कोपरो,कुम्हावाडा, बकरकट्टा मेँ साथ ही हायर सेकेण्डरी स्कुल क़े रूप मेँ काचरी,मदराकोही, डोकराभाटा, मड़ोदा,पदमावतीपुर, बिजलदेही,उदयपुर,सालहेकला झूरानदी,जंगलपुर,धोधा,पेंडऱवानी,बागुर,पैलीमेटा,ठाकुटोला,मोहगांव, बकरकट्टा,रामपुर नए हायर सेकेण्डरी स्कूल खोला गया.कोमल जंघेल कहा की,अपने कार्यकाल मेँ शिक्षा क़े क्षेत्र मेँ ऐतिहासिक कार्य हुआ था जिसमे प्रमुख रूप से एक कालेज साल्हेवारा, एक आईटीआई छुईखदान मेँ, लगभग 35हाई स्कुल हायर सेकेण्डरी,दो प्राथमिक स्कुल सुखतरा और डांडू टोला मेँ इसके अलावा विभिन्न सरस्वती स्कुल, अवंति स्कूलों को मदद कर शिक्षा क़े क्षेत्र मेँ कार्य किया था. कार्यकम को रोहित जंघेल,कोसन कोसरे,भूषणदास,ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम को टंडन ने संचलित किया कार्यक्रम मेँ आत्मा राम, अनुज राम शत्रुहन ठाकुर, युवराज ठाकुर रतन मण्डवी, सहित अनेक ग्राम वाशी, प्राचार्य, व्याख्याता, शिक्षक शिक्षिका भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!