रिजर्व बैंक ग्रेड बी फेज 2 के लिए एडमिट कार्ड जारी,डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

RBI Grade B Mains Admit Card 2023: आरबीआइ ग्रेड बी फेज 2 परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अपडेट। भारतीय रिजर्व बैंक ने जनरल विभाग में ग्रेड बी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के दूसरे चरण में आयोजित की जाने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। आरबीआइ ने ग्रेड बी ऑफिसर (जनरल) पदों के लिए फेज 2 एग्जाम एडमिट कार्ड आज यानी सोमवार, 24 जुलाई 2023 को जारी किए। इसके साथ ही आरबीआइ ने फेज 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को भी एक्टिव कर दिया है।

RBI Grade B Admit Card 2023: इन स्टेप में करे फेज 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड

ऐसे में जिन उम्मीदवारों को आरबीआइ ने फेज 1 परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण यानी फेज 2 में सम्मिलित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया है, वे अपना प्रवेत्र बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, rbi.org.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित पेज पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या रोल नंबर और जन्म-तिथि भरकर सबमिट करनी होगी। उम्मीदवारों को अपने प्रवेश पत्र का डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए अपने विवरणों की जांच कर लेनी चाहिए और इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।

बता दें कि आरबीआइ ने जनरल, डीईपीआर और डीएसआइएम विभागों में ग्रेड बी अधिकारियों की सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया 9 मई को शुरू की थी, जो कि 9 जून तक चली थी। इसके बाद फेज 1 परीक्षा का आयोजन 9 जुलाई को किया गया था और नतीजे 19 जुलाई को घोषित किए गए थे, जिसमें जनरल डिपार्टमेंट के लिए सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए अब फेज 2 का आयोजन 30 जुलाई को किया जाना है।

error: Content is protected !!