छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं की पूरक(सप्लीमेंट्री) परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा चार जुलाई यानी सोमवार से शुरू हो रही हैं। शनिवार को प्रवेश पत्र वेबसाइट पर डाल दिया गया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो. वीके गोयल ने कहा है, परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट www.cgbse.nic.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थी को अपना रोल नंबर अथवा नाम और पिता का नाम डालना होगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की पूरक परीक्षाएं 4 जुलाई से शुरू हो रही हैं। 10वीं बोर्ड की परीक्षा चार जुलाई से 12 जुलाई तक कराई जाएंगी। वहीं 12वीं की परीक्षा चार जुलाई से 16 जुलाई तक चलनी है।
परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह की एक ही पाली में होगी। इसके लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक का समय तय किया गया है। बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए एक विषय के लिए 200 और दो विषयों के लिए 240 रुपए का शुल्क लिया है। वहीं दो से अधिक विषयों की पूरक परीक्षा के लिए 460 रुपए का शुल्क तय किया गया था। मुख्य परीक्षा में आए अंकों को बेहतर करने के लिए हर साल बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पूरक परीक्षाओं में शामिल होते हैं।
14 मई को जारी हुआ था मुख्य परीक्षा परिणाम
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा 2-3 मार्च से शुरू हुई थीं। यह परीक्षा 23 मार्च तक चली। बोर्ड ने 14 मई को इसके परिणाम जारी किए थे। इसमें 6 लाख 83 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 10वीं की परीक्षा में 74.23% विद्यार्थी पास हुए, जिनमें लड़कियों का प्रतिशत 78.84 और लड़कों का प्रतिशत 69.7 रहा। 12वीं की परीक्षा में 79.30% परीक्षार्थी सफल हुए। इसमें लड़कियों का प्रतिशत 81.15 और लड़कों का प्रतिशत 77.03 रहा।
दो साल बाद हुई थी ऑफलाइन परीक्षा
पिछली बार कोरोना संक्रमण की वजह से दसवीं की परीक्षा नहीं हुई थी। असाइनमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किए गए थे। 12वीं की परीक्षा भी छात्रों ने घर से दी थी। तब जहां छात्र पढ़ते थे, उन्हीं स्कूलों से परीक्षा के लिए आंसर शीट और प्रश्नपत्र का वितरण किया गया था। आंसर लिखने के बाद छात्रों ने संबंधित स्कूलों में ही कॉपियां जमा की। इस बार छात्रों को अपने केंद्रों पर जाकर पेपर लिखना था।