300 साल बाद बेहद दुर्लभ संयोग में होगी गणेश स्थापना….

 

Ganesh Sthapana Shubh Muhurat 2022: 31 अगस्‍त 2022, बुधवार को गणेश चतुर्थी पर 300 साल बाद बने दुर्लभ संयोग में गणेश स्‍थापना की जाएगी. ऐसे दुर्लभ मौके के साथ-साथ गणेशोत्‍सव के 10 दिन भी बहुत शुभ रहने वाले हैं क्‍योंकि इस दौरान भी कई बहुत शुभ योग बन रहे हैं, जिनमें ना केवल पूजा-पाठ करना, बल्कि खरीदारी करना और नए काम की शुरुआत करना भी बहुत शुभ रहता है.

31 अगस्त पर भगवान गणेश के जन्‍म जैसा योग

31 अगस्‍त, गणेश चतुर्थी के दिन कई बड़े संयोग बन रहे हैं. इस दिन भगवान गणेश के जन्‍म के समय जैसे संयोग बन रहे हैं. गणपति के जन्‍म के समय चतुर्थी तिथि के दिन बुधवार था. इसके अलावा नक्षत्र चित्रा था. इसी समय में पार्वती जी ने मिट्टी से गणेश बनाए थे और शिव जी ने उसमें प्राण डाले थे.

9 सितंबर तक भी कई शुभ योग 

गणेश चतुर्थी के बाद गणेशोत्‍सव के बाकी दिनों में भी कई शुभ योग बन रहे हैं. गणेशोत्‍सव 31 अगस्‍त से शुरू होगा और 9 सितंबर तक रहेगा. इन 10 दिनों के दौरान खरीदारी करने और नया काम शुरू करने के कई शुभ मुहूर्त हैं. वहीं एक दुर्लभ संयोग तो 300 साल बाद बन रहा है. दरअसल गणेश उत्सव के दौरान नवमी तिथि घट रही है. फिर भी गणेश पर्व पूरे 10 दिनों का रहेगा. साथ ही इस दौरान सूर्य, बुध, गुरु और शनि जैसे अहम ग्रह अपनी ही राशियों में रहेंगे. ऐसा संयोग पिछले 300 सालों में नहीं बना है. इस संयोग में नया घर खरीदना, बुक करना, ज्वेलरी-गाड़ी जैसी कीमती चीजें खरीदना या बुक करना बेहद शुभ रहेगा.

वहीं कई जगहों पर गणेश चतुर्थी को अबूझ मुहूर्त माना जाता है, ऐसे में गणेश चतुर्थी का पूरा दिन खरीदारी करने, निवेश करने, नए काम की शुरुआत करने के लिए बहुत शुभ रहेगा.

error: Content is protected !!