Maharashtra New CM: महाराष्ट्र के सीएम चुने जाने के बाद नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पहली प्रतिक्रिया दी है. महाराष्ट्र की जनता का जनादेश के लिए आभार जताते हुए चुनाव के दौरान दिए नारे को दोहराकर, कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और अजित पवार (Ajit Pawar) का धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होनें एक हैं तो सेफ है. कहते हुए कहा कि हम एकजुट हैं. हम किसी एक को लेकर नहीं चल रहे हैं. हमें सभी को लेकर चलना है.
बुधवार को भाजपा विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद देवेद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में राज्य का तीसरी बार कमान संभालेंगे, सीएम देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उनके नाम पर मुहर लगने के बाद उन्होंने महाराष्ट्र की जनता और एकनाथ शिंदे का धन्यवाद किया.
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजें आने के 10 दिन बाद महायुति ने मुख्यमंत्री पद आरिखकार फैसला ले लिया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे. उनके नाम पर बीजेपी विधायक दल की बैठक में मुहर लगी. नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणीस काफी खुश नजर आए और सीएम बनाए जाने पर उनकी पहली प्रतिक्रिया सामनें आई है. फडणवीस ने कहा कि मैं सभी को धन्यवाद देता हूं कि, उन्हें चुना गया है.
उन्होंने कहा कि चुनाव में एक बात सबके सामने रखी, एक हैं तो सेफ हैं. फडणवीस ने कहा कि हम एकजुट हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार का दिल से धन्यवाद प्रकट करता हूं. फडणवीस ने कहा कि हम किसी एक को लेकर नहीं चल रहे हैं. हमें सभी को लेकर चलना है.
महाराष्ट्र को आगे ले जाने के लिए हम तैयार
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हमें संविधान में अंबेडकर जी ने जो अधिकार दिया है, वो हमारे लिए बहुत बड़ा है. इतना बड़ा जनादेश हमें जनता ने दिया है, महाराष्ट्र को आगे ले जाने के लिए हम तैयार हैं. जनता का बहुत धन्यवाद. आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत तैयार हो रहा है.
उन्होंने आगे कहा, मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि आने वाले दिनों में कुछ चीजें हमारी इच्छा के अनुरूप होंगी और कुछ चीजें हमारी इच्छा के विपरीत होंगी, लेकिन हम सभी को राज्य और देश के व्यापक हित में काम करना होगा. हम महाराष्ट्र की सभी अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे. अंत में मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं.