दिवाली के बाद शेयर बाजार में लौटी हरियाली, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी…

Share Market Latest News: मंगलवार को शेयर बाजार का कामकाज मामूली बढ़त के साथ शुरू हुआ है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 65 अंक चढ़कर 19759 के स्तर पर काम कर रहा था और निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 शेयर बढ़त पर और 14 शेयर कमजोरी पर काम कर रहे थे. मंगलवार को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स की शुरुआत 218 अंक की बढ़त के साथ हुई और यह 65,873 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

बीएसई सेंसेक्स में तेजी वाले शेयरों की बात करें तो शुरुआती कारोबार में भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और विप्रो के शेयर बढ़त पर थे, जबकि डिविस लैब के शेयर कमजोरी पर कारोबार कर रहे थे. अडानी एंटरप्राइजेज में मामूली तेजी रही, एसबीआई लाइफ के शेयर मामूली बढ़त पर कारोबार कर रहे थे. बजाज फाइनेंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में कमजोरी दर्ज की जा रही है.

मंगलवार को प्री-ओपन ट्रेड में बीएसई सेंसेक्स 205 अंक ऊपर था और 65860 के स्तर पर काम कर रहा था, जबकि निफ्टी प्री-ओपन ट्रेड में 77 अंक ऊपर था और 19771 के स्तर पर काम कर रहा था. , GIFT निफ्टी 10 अंकों की बढ़त पर काम कर रहा था, जो संकेत दे रहा था कि शेयर बाजार की शुरुआत सामान्य नोट पर हो सकती है.

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गौतम अडानी ग्रुप की सभी नौ कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की जा रही थी. अदानी विल्मर करीब 5 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा था जबकि अदानी एंटरप्राइजेज और अदानी टोटल गैस दो फीसदी की बढ़त पर थे. अंबुजा सीमेंट के शेयर सबसे निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे.

मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयरों की बात करें तो मंगलवार के कारोबार में पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों में पांच फीसदी की तेजी रही. ओम इंफ्रा, जियो फाइनेंशियल, कामधेनु, देवयानी इंटरनेशनल, टाटा मोटर्स, एक्साइड इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, गति लिमिटेड, यूनी पार्ट्स और स्टोव क्राफ्ट के शेयर भी बढ़ रहे थे.

वैश्विक बाजार से बिना किसी खास ट्रिगर के घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार 21 नवंबर को कंसॉलिडेशन देखने को मिल सकता है. बेंचमार्क सूचकांक एक दायरे में कारोबार कर सकते हैं. हालांकि शेयर बाजार में किसी खास शेयर को लेकर हलचल देखने को मिल सकती है. शेयर बाजार के शुरुआती आंकड़ों से पता चल रहा है कि 19800 का स्तर निफ्टी के लिए अहम रेजिस्टेंस लेवल के तौर पर काम कर रहा है. सोमवार को शेयर बाजार का कारोबार कमजोरी के साथ खत्म हुआ.

error: Content is protected !!