BJP Woman MLA Mic Switched Off In West Bengal Assembly: कांग्रेस लोकसभा में राहुल गांधी का माइक बंद करने का कई बार आरोप लगा चुकी है। अब माइक बंद करने का मामला पश्चिम बंगाल विधानसभा में भी पहुंच गया है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में बुधवार को बीजेपी महिला विधायक का माइक बंद करने का आरोप लगा है। महिला विधायक का माइक बंद करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही का वॉकआउट किया और जमकर हंगामा किया।
बीजेपी विधायकों का आरोप है कि विधानसभा स्पीकर ने बीजेपी विधायक तापसी मंडल का माइक्रोफोन कथित तौर पर बंद कर दिया। महिला उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने वॉकआउट किया। बीजेपी विधायक विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
जेपी विधायक शंकर घोष ने कहा, ”आरजी कर घटना के बाद भी हमारे राज्य में महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार हो रहा है। शारीरिक यातना और हत्याएं बढ़ रही हैं। इसके खिलाफ हमारी महिला विधायकों ने आज विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया। उन्हें इस स्थगन प्रस्ताव का संपादित भाग पढ़ने की अनुमति है. लेकिन चर्चा की अनुमति नहीं दी गई।
उन्होंने कहा. जब हमारे विधायक तापसी मंडल, शिखा चटर्जी, मालती रावा, चंदना बाउरी सभी ने विरोध किया, तो तापसी मंडल का माइक बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि दरअसल, तापसी मंडल का जो माइक्रोफोन बंद किया गया है, वह असल में पश्चिम बंगाल की कई महिलाओं और बच्चों का माइक्रोफोन था। उन्हें चुप करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्पीकर के व्यवहार के विरोध में उन्होंने वॉकआउट किया है।
माइक बंद करने का मुद्दा राष्ट्रीय राजनीति में भी उठ चुका है
बता दें कि इसके पहले माइक बंद करने का मुद्दा राष्ट्रीय राजनीति में भी उठ चुका है। लोकसभा में कांग्रेस ने अध्यक्ष ओम बिरला पर माइक बंद करने का आरोप लगाया था। विगत मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी ने माइक बंद करने का आरोप लगाया था।
बांग्लादेश में चिन्मयकृष्ण दास की गिरफ्तारी का मामला विधानसभा में उठा
दूसरी ओर, बुधवार को बांग्लादेश में चिन्मयकृष्ण दास की गिरफ्तारी का मामला विधानसभा में उठा। बीजेपी ने गिरफ्तारी का विरोध किया। बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर मार्च भी किया। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कोलकाता बुधवार को कोलकाता में बांग्लादेश के डेप्टी हाईकमीशन कार्यालय जाएंगे और ज्ञापन देंगे।