सीजफायर के बाद राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग रखी

Rahul Gandhi Wrote a Letter to PM Modi: भारत-पाकिस्तान के सीजफायर (India-Pakistan ceasefire) के ऐलान के बाद विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होंने अपील की है कि सरकार पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर को लेकर संसद का विशेष सत्र तुरंत बुलाकर उसपर चर्चा हो।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में लिखा कि- भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी, मैं विपक्ष के सर्वसम्मति से किए गए अनुरोध को दोहराता हूं कि संसद का विशेष सत्र तुरंत बुलाया जाए।

मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने पीएम मोदी से कहा, “आपको याद होगा कि 28 अप्रैल 2025 को लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं ने मिलकर आपसे अपील की थी कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। अब जबकि ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर की घोषणा हो चुकी है तो विपक्ष के सभी दलों ने एकमत से फिर से संसद का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया है। राज्यसभा में विपक्ष का नेता होने के नाते में इस अपील को आप तक पहुंचा रहा हूं।

डोनाल्ड ट्रंप ने किया था सीजफायर का ऐलान

बता दें कि भारत पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद पिछले 18 दिनों से लगातार तनाव बना हुआ था। भारत की तरफ से 6 मई को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये तनाव और बढ़ गया था। यही कारण है कि पाकिस्तान ने भारत पर लगातार ड्रोन और मिसाइल से हमले शुरू कर दिए थे। भारतीय डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान के एक भी हमले को कामयाब नहीं होने दिया। बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने तनाव खत्म करने की बात कही थी। इसके बाद शाम 5 बजकर 37 मिनट पर ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया कि पाकिस्तान और भारत सीजफायर के लिए मान गए हैं। इस दावे के बाद भारत और पाकिस्तान ने भी अपना बयान जारी किया। ट्रंप की तरफ से हुए सीजफायर ऐलान के बाद से ही कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्यों इसका ऐलान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!