मुख्यमंत्री की खरी-खरी के बाद सड़कों का हो रहा पेचवर्क

 

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। आगामी वर्ष विधानसभा आम चुनाव संभावित है। इससे पहले नेताओं, मंत्रियों को आम जनता के बीच जर्जर सड़कों से होकर जाना आना न पड़े आम पब्लिक का कोपभाजन न बनना पड़े इसलिये स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभागीय मंत्रियों व अधिकारियों को आगाह कर दिया है। हाल ही में उनके यह कहे जाने पर कि प्रदेश भर की खराब सड़कों की मरम्मत जल्द ही हो जानी चहिये,चाहे सड़कें किसी भी विभाग की हांे। इसके बाद राजनांदगांव नगर निगम और लोकनिर्माण विभाग द्वारा भी अपनी अपनी सड़कों के गड्ढे डामर बजरा से भरे जा रहे हैं,लेकिन उनमें भी थूक पालिश हो रही है। वास्तव में पिछली बरसात में कई सडकें ऐसी ही है जो फिर से डामरीकरण के लायक हो गईं है। उन्हें डस्ट भरकर काम चलाऊ मरम्मत की गई थी जो फिर से पहले जसे गड्ढे हो गये हैं। पेचवर्क की तस्वीर शहर के ब्राह्मण पारा की है। संस्कारधानी में करोड़ों की बजट से जीर्णशीर्ण हो चुकी सड़कों के पूरी तरह डामरीकरण की प्रतीक्षा जन सामान्य को है ताकि यातायात व्यवस्था सुगम हो सके।

error: Content is protected !!