Share Market Latest News: आज यानी 10 मई को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 280 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 72,680 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी में 70 अंकों की बढ़त देखी जा रही है, यह 22,030 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट देखी गई है.
FMCG सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.21% की बढ़ोतरी (Share Market Latest News)
एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.21% की बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं, निफ्टी ऑटो में 0.63%, निफ्टी मेटल में 0.53%, हेल्थकेयर में 0.47% और ऑयल एंड गैस सेक्टर में 0.42% की बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं, निफ्टी रियल्टी में 0.63%, आईटी में 0.62%, पीएसयू बैंक में 0.35% और मीडिया में 0.30% की गिरावट देखी जा रही है.
टीबीओ टेक और आधार हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में बोली लगाने का आज आखिरी दिन
टीबीओ टेक लिमिटेड: इस आईपीओ के जरिए ₹1,550.81 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ₹400 करोड़ के 4,347,826 फ्रेश शेयर जारी करेगी. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए 1,550.81 करोड़ रुपये के 16,856,623 शेयर बेचेंगे.
आधार हाउसिंग फाइनेंस: इस IPO के जरिए ₹3,000 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी 1,000 करोड़ रुपये के 31,746,032 नए शेयर जारी करेगी. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए 2,000 करोड़ रुपये के 63,492,063 शेयर बेचेंगे. इन दोनों आईपीओ के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन है. कंपनियों के शेयर 15 मई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे. IPO से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…
कल शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली
इससे पहले कल यानी 9 मई को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी. सेंसेक्स 1062 अंक गिरकर 72,404 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 345 अंक गिरकर 21,957 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और 5 में तेजी देखी गई.
ऑटो को छोड़कर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सभी सेक्टर में गिरावट रही. निफ्टी ऑटो में 0.78% की तेजी आई. जबकि ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.15% की गिरावट देखी गई. एफएमसीजी में 2.47%, रियल्टी में 2.23% और मेटल में 2.87% की गिरावट आई.