नई दिल्ली. केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर कहा कि ऐसा कुछ होने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन अब इस जंग के साथ बहुत कुछ बदल गया है. उन्होंने कहा, ‘पश्चिम और यूरोप के साथ रूस के रिश्ते पहले जैसे नहीं रह गए हैं. नतीजतन एशिया के साथ रूस के संबंध भी बदलेंगे. विदेश मंत्री ने कहा, ‘अब दुनिया बहुत अधिक मुश्किल जगह बन गई है. भारत वैश्विक दक्षिण की आवाज है. भारत ने इसे हासिल करने के लिए काफी प्रयास किए हैं.’ वे न्यूज़18 नेटवर्क के चर्चित दो दिवसीय मार्की लीडरशिप कॉन्क्लेव ‘राइजिंग इंडिया सम्मेलन 2023’ में बोल रहे थे.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग की मुलाकात पर विदेश मंत्री ने कहा कि चीन का प्राथमिक आर्थिक साझेदार पश्चिम है और रूस के साथ हमारे संबंध बहुत ही संकीर्ण रहे हैं. पिछले साल फरवरी में यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद भी भारत द्वारा मॉस्को से तेल की आपूर्ति को लेकर पश्चिमी देशों के सवालों पर उन्होंने कहा, ‘बाजार एक बाजार है और यह समय की जरूरत है.
राहुल गांधी की ‘मोदी’ टिप्पणी पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि राहुल गांधी ने एक समुदाय का अपमान किया है. उनके (राहुल गांधी) पास इसे सुधारने का मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने 2019 के मानहानि के एक मामले में दो साल की सजा सुनाई है. इसके मद्देनजर उनको बीते 24 मार्च को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया.
केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने रूस और यूक्रेन युद्ध पर भारत के स्टैंड को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि हमने वहां अपनी स्थिति को संतुलित और स्वतंत्र रखा. जी20 की अध्यक्षता मिलने पर उन्होंने कहा, ‘हमने जी20 की अध्यक्षता हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है. जी20 भारत के लिए एक बड़ा अवसर है.’ विदेश मंत्री ने उम्मीद जताई कि सितंबर तक देश में वैश्विक विकास पर जी20 नेताओं की बैठक होगी.