‘मुसलमानों के खिलाफ…,’ आतंकी हमले में शहीद हुए नेवी अफसर विनय नरवाल की पत्नी का बड़ा बयान

Vinay Narwal Wife Himanshi On Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए हरियाणा के नेवी अधिकारी विनय नरवाल का आज (1 मई) जन्मदिन है। इस मौके पर इनकी पत्नी हिमांशी और बहन सृष्टि ने हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है। हिमांशी ने कहा, “मैं किसी के प्रति कोई नफरत नहीं चाहती, जो हो रहा है। उन्होंने कहा, “लोग मुसलमानों (Muslims) या कश्मीरियों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं, हम ऐसा नहीं चाहते हैं। हम शांति चाहते हैं।

दरअसल शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के जन्मदिन पर आज उनके परिवार की तरफ से ब्ल्ड डोनेशन कैंप रखा गया। इस दौरान उनकी पत्नी हिमांशी ने मीडिया के सामने आकर प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा कि ‘मैं चाहती हूं कि पूरा देश उनके लिए प्रार्थना करे कि वह जहां भी हों, स्वस्थ और खुश रहें। हिमांशी ने कहा, “मैं किसी के प्रति कोई नफरत नहीं चाहती, जो हो रहा है। उन्होंने कहा, “लोग मुसलमानों या कश्मीरियों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं, हम ऐसा नहीं चाहते। हम शांति चाहते हैं। बेशक हम न्याय चाहते हैं, जिन लोगों ने उनके साथ गलत किया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

विनय नरवाल की बहन ने क्या कहा

इस मौके पर विनय नरवाल की बहन सृष्टि ने कहा, “हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि वह ब्लड डोनेशन के लिए लोग आएं। मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, लोग दूर-दूर से यहां आए हैं। मैं इस उद्देश्य के लिए सभी में जुनून और जोश देख सकती हूं. सरकार भी इस संबंध में महत्वपूर्ण प्रयास कर रही है।

16 अप्रैल को हुई थी विनय नरवाल और हिमांशी की शादी

बता दें कि पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर विनय नरवाल की उनके पत्नी हिमांशी के सामने ही हत्या कर दी थी। विनय नरवाल और हिमांशी की शादी बीते 16 अप्रैल को ही हुई थी और दोनों हनीमून पर पहलगाम गए थे। इस आतंकी हमले में 25 हिंदू समेत कुल 26 लोग मारे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!