नेताओं की हत्या के खिलाफ,जिले में भाजपा का व्यापक चक्काजाम

भूपेश सरकार की उल्टी गिनती शुरू – अभिषेक सिंह

राजनांदगांव। बस्तर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हो रहे ‘‘टारगेट किलिंग‘‘ व प्रदेश में बदतर कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर जिला भाजपा के आव्हान पर आज जिले में व्यापक चक्काजाम रहा। दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक जिले के 9 प्रमुख स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ता व नेता उपस्थित होकर इस आंदोलन को अंजाम दिया। चक्काजाम का शहर में सबसे व्यापक असर पार्रीनाला के पास देखा गया। यहॉ भाजपा नेता अभिषेक सिंह, खूबचंद पारख, सुरेश डुलानी, रमेश पटेल, राजेन्द्र गोलछा, त्रिगुण टॉक, मुकेश बघेल, तरूण लहरवानी, प्रखर श्रीवास्तव, पारूल जैन, गिन्नी चावला, मूलचंद भंसाली सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, प्रदेश में चुन-चुनकर भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है, सरकार भ्रष्ट्राचार में आकंढ डूबी हुई है, विकास के सारे कार्य ढप्प व बंद पड़े है। आम आदमी त्राही-त्राही कर रहे है, पर प्रदेश के मुखिया बघेल जी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने में मस्त है। भाजपा नेता खूबचंद पारख ने कहा कि यह सरकार अब कुछ दिनों की मेहमान रह गई हैं।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इसी तरह चिखली गठुला पुल के पास मधुसूदन यादव, अतुल रायजादा, रविन्द्र सिंह, किशुन यदु, सावन वर्मा, अशोक चौधरी, आलोक बिंदल, रवि सिन्हा, आभा तिवारी, सुमीत भाटिया, रघुवीर वाधवा, ऋषिदेव चौधरी सहित अन्य अनेक नेताओं की अगुवाई में जबरदस्त चक्काजाम आंदोलन हुआ, जिसमें भाजपा नेताओं ने भूपेश सरकार को झूठ व फरेब की सरताज बताते हुये कहा कि शराबबंदी को लेकर गंगाजल उठाकर कसमें खाने वाले लोग आज गली-गली शराब की नदियॉ बहा रहे है। इसी तरह हल्दी चौक में भाजपा नेताओं संतोष अग्रवाल, नीलू शर्मा, कोमल सिंह राजपूत, आलोक श्रोती, रोहित चन्द्राकर, लीलाधर साहू, अकरम कुरैशी सहित अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं की अगुवाई में विशाल चक्काजाम आंदोलन हुआ, जिसमें भाजपा नेताओं ने भूपेश सरकार पर कड़े प्रहार करते हुये कहा कि प्रदेश में कानून व व्यवस्था की स्थित ध्वस्त हो गई हैं। जहॉ प्रदेश की बहु-बेटियॉ सुरक्षित नहीं है, वही भाजपा कार्यकर्ताओं की लगातार हत्या हो रही है, इन सबके पीछे सरकार का षड़यंत्र व लापरवाही उजागर हो गई है। ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई भी अधिकार नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के अन्य स्थानों डोंगरगांव में मेन रोड श्रीराम चौक पर, डोंगरगढ़ में खैरागढ़ रोड पर, लालबहादुर नगर एल.बी.चौक पर, छुरिया के बाजार चौक में तथा कुमर्दा सहित डोंगरगढ़ के घुमका जालबांधा चौक में व्यापक चक्काजाम आंदोलन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता शामिल रहें।

error: Content is protected !!