रेवाडीह में हुआ एड्स एवं कोरोना जागरूकता,संगीतमय नुक्कड़ नाटक

राजनांदगांव : रेवाडीह वार्ड क्रमांक 22 में वार्ड पार्षद एवं कनिष्ठ सभापति नगर पालिक निगम गामेन्द्र नेताम की विशेष मांग पर छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन की ओर से संचालित एड्स एवं कोरोना जागरूकता नुक्कड़ नाटक एवं लोक कला का मंचन किया गया,जिसमे एड्स एवं कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश लोक कलाकारों द्वारा गीत संगीत एवं प्रहसन के माध्यम से दिया गया।

इस अवसर पर पार्षद गामेन्द्र नेताम जी ने वार्डवासियों से कहा कि कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर में हमने अपने बहुंत से घर परिवार एवं चित परिचित लोग को खोया है जिसकी पूर्ति सम्भव नही है।अतः अभी कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है, जिससे बचने हेतु हमेशा मास्क का उपयोग करें, शोसल डिस्टेंस का पालन करें, एवं अपने हाँथो को बार बार साबुन से धोएँ या सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें।इस अवसर पर वार्ड पार्षद द्वारा मास्क का वितरण उपस्थित वार्ड वासियों को किया गया।
इस अवसर पर वार्ड वासियों को सम्बोधित करते हुए शहर कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेन्द्र कौशिक ने पहली दूसरी लहर में पार्षद गामेन्द्र नेताम द्वारा कोरोना काल मे अपने पार्षद निधि ढाई लाख रुपये लागत से 587 जरूरत मन्द परिवारों को सुखा राशन वितरण, सांथ ही एक लाख रुपये निधि से 1000 परिवारों को सेनेटाइजर बॉटल वितरण एवं समय समय पर वार्ड के सेनेटाइजेशन एवं पॉजिटिव वार्डवासियों के सहयोग हेतु वार्ड पार्षद का धन्यवाद किया एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करने हेतू वार्डवासियों से अपील की।इस अवसर पर प्रमुख रूप से महेश्वर साहू,अजय मार्कण्डेय, श्यामदास साहू,खोरबाहरा साहू, ईशर बैगा ,थनेश श्रीवास, मानिक कोमरे, परमजीत नेताम, मोनू राजपूत,ललित यादव, सुरेश नेताम, गेंदलाल साहू,संहित वार्डवासियों की उपस्थिति रही।उक्त जानकारी वार्ड अध्यक्ष उमेश राजपूत ने दी।

error: Content is protected !!