Air India ने 500 नए विमान खरीदने के लिए Airbus और Boeing से की डील

मुंबई। भारत सरकार के हाथों से निकलने के बाद अपने पुराने मालिक टाटा के पास पहुंचा Air India अब अपना पूरा पंख फैलाकर उड़ान भरने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए एयर इंडिया ने एविएशन इंडस्ट्री की सबसे बड़ी डील करते हुए Airbus और Boeing के साथ 500 से अधिक विमानों का डील किया है. इसकी आधिकारिक घोषणा अगले हफ्ते होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया ने बोइंग के साथ 290 विमानों की डील की है. इसमें मैक्स एयरक्राफ्ट के 190 विमान और 787 ड्रीमलाइनर के 20 विमान शामिल है. इसके अलावा अन्य कैटेगरी के विमानों का भी आर्डर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर एयरबस को 250 विमानों का ऑर्डर दिया है.

लंबे वक्त से डील पर हो रही थी चर्चा

रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ग्रुप की एयर इंडिया लंबे वक्त से इस डील के लिए तैयार कर रहा था. कंपनी को उम्मीद है कि इस डील के बाद कंपनी के ईंधन खपत में कमी करने में कामयाब होगी. इसके साथ वह घरेलू और इंटरनेशनल दोनों ही ट्रैवलर्स को सस्ते टिकट देने में कामयाब होगा. इसके साथ ही वह एमिरेट्स और कतर एयरवेज जैसी बड़ी एयरलाइंस कंपनी को चुनौती दे पाएगी.

error: Content is protected !!