Lahore Blasts : पाकिस्तान नें भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक (Air Strike) के 36 घंटे बीत चुके हैं। इसके बावजूद धमाकों की गूंज पाकिस्तान की हुकुमत और आवाम के दिमाग में छाया हुआ है। हल्की सी आवाज होने पर भी लोग डर जा रहे है। वहीं ऑपेरशन सिंदूर के बाद आज (गुरुवार) सुबह लाहौर एक के बाद एक कई धमाकों से दहल उठा। लाहौर में तीन सीरियल धमाके (Three serial blasts in Lahore) हुए। धमाकों के बाद लोग सड़कों पर निकल आए और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। वहीं एक चश्मदीद ने कहा कि मिसाइल से हमला हुआ है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये दूसरा सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। हताहतों को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन तस्वीरों से लग रहा है कि इमारतों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। धमाके के बाद लाहौर एयरपोर्ट (lahore airport) को बंद कर दिया गया है।
बता दें कि आतंक की कमर तोड़ने के लिए भारतीय सेना ने मंगलवार-बुधवार दरमियानी देर रात ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना के संयुक्त ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई थी। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।
गुरुवार को भी पाकिस्तान कम नहीं हुई। आज सुबह लाहौर एक के बाद एक कई धमाके हुए, ये धमाके लाहौर के पुराने एयरपोर्ट के पास हुए हैं। इसके बाद लाहौर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया। धमाके के चश्मदीद का दावा है कि ये हमला मिसाइलों से किया गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये दूसरा सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। हताहतों को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन तस्वीरों से लग रहा है कि इमारतों को बड़ा नुकसान पहुंचा है।
लगातार तीन धमाके हुएः Reuters
Reuters के मुताबिक, लगातार तीन धमाके हुए हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है। बीते दिन पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के बोलन दर्रा इलाके में IED ब्लास्ट से हुई थी, जिसमें 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई. बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस घटना की जानकारी ली है।
वॉल्टर एयरपोर्ट के पास हुआ धमाकाः समा टीवी
पाकिस्तान के समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार सुबह लाहौर के वॉल्टन रोड पर जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं। वॉल्टर एयरपोर्ट के पास लाहौर के गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में सिलसिलेवार धमाकों की आवाज सुनी गई। सायरन बजने के बाद लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए। आसपास के इलाकों में धुएं का गुब्बार भी उठते देखा गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वॉल्टन एयरपोर्ट के पास ड्रोन ब्लास्ट हुआ है। यह विस्फोट ड्रोन की वजह से हो सकता है। जैमिंग सिस्टम की वजह से कथित तौर पर ड्रोन को मार गिराया गया।
पाकिस्तान पर हर तरफ से मार
एक तरफ पाकिस्तान, जहां भारतीय सेना की मार झेल रही है। वहीं दूसरी तरफ बलूच में BLA ने उसकी नाक में दम किया हुआ है। बुद्धवार को BLA ने पाक सेना की एक कार को निशाना बनाया जिसमें कई सैनिकों के मरने का अंदेशा है।