पटना. बिहार की राजधानी पटना स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी भरा फोन कॉल मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और आनन-फानन में बॉम्ब स्क्वाड को बुलाया. फिलहाल बॉम्ब स्क्वॉड की टीम एयरपोर्ट पर जांच में जुटी है.
हालांकि बम निरोधक दस्ते को फिलहाल वहां कोई भी संदेहास्पद चीज नहीं मिली है. ऐसे में फ्लाइट्स भी यहां अपने निर्धारित समय से आवागमन कर रही हैं.
#WATCH | Bihar: Bomb Squad team arrives at the Patna airport after a bomb threat call was received here.
More details awaited. pic.twitter.com/43Ckq90y1M
— ANI (@ANI) April 12, 2023
हवाई अड्डे के निदेशक ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पटना एयरपोर्ट पर बम की धमकी का कॉल आया था. सूचना के आधार पर एयरपोर्ट बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमेटी ने कॉल को गैर-विशिष्ट पाया. स्टेट बीडीडीएस की टीम ने भी पूरे इलाके की छानबीन की.