समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रतापगढ़ के कुंडा में रैली की। यहां सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के समर्थन में जनसभा करते हुए अखिलेश यादव जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रमुख राजा भैया और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर बरसे। उन्होंने राजा भैया का नाम लिए बिना कहा कि कुंडा में अन्याय की सीमा लांघ दी गई है। सपा प्रत्याशी को जितवाने की अपील करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि गुलशन ही यहां पर ‘गुलशन’ खिलाएंगे। भाषण के बीच में अखिलेश यादव का माइक भी बंद हो गया और करीब 3 मिनट तक उन्हें मंच पर चुप खड़े रहना पड़ा।
जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने राजा भैया का नाम लिए बिना उन पर जमकर निशाना साधा तो योगी सरकार पर भी खूब बरसे। इस दौरान अचानक उनका माइक बंद हो गया। राजा भैया और योगी सरकार के खिलाफ एक सुर में वह इस तरह बोलते जा रहे थे कि माइक बंद होने का कुछ पल तक एहसास ही नहीं हुआ। फिर रुके और मंच पर खड़े नेताओं की ओर देखते हुए इशारा किया माइक नहीं चल रहा है। आसपास खड़े नेता भी यहां-वहां देखने लगे। दूसरे माइक की तलाश की जाने लगी। मंच पर दूसरा माइक पहुंचाने में करीब 3 मिनट का समय लग गया। इस दौरान अखिलेश कभी इशारों में लोगों को नारे लगाने के लिए कहते तो कभी मुस्कुराते हुए नजर आए।
फिर जब दूसरा माइक आया तो उन्होंने कहा, ”मुझे पता था कि माइक ठीक हो जाएगा। माइक ठीक हुआ है तो सब ठीक हो जाएंगे और रहे बचे आपके वोट से ठीक हो जाएंगे। बताओ वोट से ठीक करने के लिए वोट डालोगे कि नहीं। हमारे बाबा मुख्यमंत्री जो कह रहे थे कि गर्मी निकाल देंगे, वह ठंडे पड़ गए कि नहीं, जब से वोट पड़ा है, पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में, बीजेपी के लोग ठंडे पड़ गए हैं। अब कुंडा का जनसमर्थन देख लेंगे तो भाप निकल जाएगी।”
सपा अध्यक्ष ने कहा, ”मैं कुंडा के लोगों से विशेष निवेदन करने आया हूं कि कुंडा के लोगों को हमेशा मंत्री मिलता था। रह गए कि नहीं खाली। पहले भाजपा और सपा सरकार में मंत्री बन जाते थे इस बार रह गए खाली हाथ। मैंने सुना है इस बार तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। धमकी भी दी जा रही है। कुछ दिया भी जा रहा है। डराया भी जा रहा है। इसलिए डरना मत। इस बार कुंडा में गुलशन ही गुलशन होगा। कुंडा में अन्याय की सभी सीमा लांघी गई है। कुंडा में बदलाव होगा।”