अक्षय ने माता-पिता के नाम पर दिया दान
अंजनेया सेवा ट्रस्ट से जुड़े एक सदस्य ने बताया कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने पिता हरिओम भाटिया और माता अरुणा भाटिया और ससुर राजेश खन्ना के नाम पर कई कामों के लिए दान दिया है. उन्होंने बताया, ‘अक्षय सिर्फ एक अच्छे दानकर्ता ही नहीं हैं, बल्कि वे भारत के एक जिम्मेदार नागरिक भी हैं. उन्हें अयोध्या के लोगों और शहर की भी चिंता है. इसलिए हम ये सुनिश्चित करेंगे कि जब हम बंदरों को खाना खिलाएं, तो किसी भी नागरिक को कोई परेशानी न हो और खाना खिलाने के बाद अयोध्या की सड़कों पर कोई कचरा न फैले’.
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में
वहीं, अगर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के वर्कफ्रंच की बात करें तो वे जल्द ही रोहिट शेट्टी की एक्शन फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) में नजर आने वाले हैं, जिसमें वे एक बार फिर ‘सूर्यवंशी’ के किरदार में लौटेंगे. फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और करीना कपूर नजर आने वाले हैं, जो 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वे 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ (Bhoot Bangla) में नजर आने वाले हैं. साथ ही वे ‘हाउसफुल 5’ और ‘वेलकम टू जंगल’ में भी नजर आने वाले हैं.