अलर्ट! लाखों की नौकरी वाले मैसेज आपका भी अकाउंट कर देंगे खाली, बचने के लिए अपनाएं ये तरीका…

 

FAKE JOB: इन दिनों नए-नए तरीकों से साइबर ठग लोगों का अकाउंट चंद सेकेंड में खाली कर रहे हैं. ऐसे में इन साइबर ठगों ने एक और ठगी का तरीका अपना रहे हैं. ये आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर लाखों की जॉब ऑफर करते हैं. अगर आपको भी ये मैसेज आता हैं तो सावधान हो जाएं नहीं तो आपका भी खाता खाली हो सकता है.

दरअसल, जब कभी आप किसी जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो उसका पूरा प्रोसेस होता है. सबसे पहले आपको अपना रिज्यूम में भेजना होता है इसके बाद आपका रिज्यूम शॉर्टलिस्ट किया जाता है. रिज्यूम शॉर्टलिस्ट होने के बाद आपको एचआर डिपार्टमेंट की तरफ से कॉल आता है और तब जाकर आप इंटरव्यू के लिए बुलाए जाते हैं. हालांकि मैसेज में सीधा आपको जॉब ऑफर दिया जाता है और आपसे आपका रिज्यूम और आपकी कुछ निजी जानकारियां मांगी जाती हैं. इस बात पर ज्यादातर लोगों का ध्यान नहीं जाता है लेकिन यहीं पर आप समझ जाते हैं और आपका अकाउंट मिनटों में खाली हो सकता है.

इन टेक्स्ट मैसेज वाले जॉब ऑफर्स में आपको आखिर में एक लिंक पर क्लिक करके वहां पर अपनी निजी जानकारियां दर्ज करने की बात कही जाती है. जब आप इस लिंक को खोलने की कोशिश करते हैं तब आप सीधा फ्रॉड वेबसाइट के पेज पर पहुंचा दिए जाते हैं. यह वेबसाइट आपको देखने में अलग नहीं लगती है लेकिन जब आप यहां पर अपनी निजी जानकारियां दर्ज करते हैं तो यह जानकारियां सीधा हैकर्स तक पहुंच जाती हैं और बाद में आपके अकाउंट को निशाना बनाया जाता है और उसे खाली कर दिया जाता है. आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो सबसे पहले ऐसे मैसेज को देखते ही डिलीट करने की आदत डाल ले क्योंकि ऐसा ना करने पर आपको काफी परेशानी हो सकती है.

error: Content is protected !!