26 तक मांग पूरी नहीं हुई तो उसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल
राजनांदगांव। जिले के सभी विभागों के संविदा कर्मचारी मांगों को लेकर 5 दिन के लिये हड़ताल पर चले गये हैं। वे सैकड़ों की संख्या में कलेक्टोरेट के सामने धरना प्रदर्शन करते बैठकर राज्य सरकार को कोस रहे हैं। उनकी चेतावनी है कि 26 जनवरी तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो 31 जनवरी के बाद से सब के सब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे जिनकी संख्या राजनांदगांव जिला,चौकी मोहला मानपुर जिला व खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला मिलाकर के दस हजार के लगभग हैं।
प्रशासनिक कामकाज हो रहे प्रभावित
सर्वविभागीय संविदा कर्मचारी संघ के जिला संयोजक सुदेश यादव का कहना है कि सभी विभागों के संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की चाह रखते हैं। पिछले चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नीत सरकार की घोषणा अब तक पूरी नहीं हुई है। महज तीन महीने का समय है कि वे घोषणा पर अमल करें। यदि वे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी नियमितीकरण की घोषणा कर देते हैं तो स्वागत होगा और नहीं तो 31 जनवरी के बाद से जिले क्या प्रदेश भर के सर्वविभागीय संविदाकर्मी अनिश्चित काल के लिये हड़ताल धरना-प्रदर्शन शुरू कर देंगे।