सारी महिलाओं की एक ही जाति, कुछ लोग कर रहे हैं बांटने का कामः PM मोदी

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की. इस दौरान देश भर से हजारों लाभार्थी कार्यक्रम में शामिल हुए. साथ ही देश भर से दो हजार से अधिक वीबीएसवाई वैन, हजारों कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) और सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) भी जुड़ेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘देश की सभी महिलाएं एक ही जाति की हैं. लेकिन कुछ लोग उन्हें बांटने की कोशिश कर रहे हैं.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरे लिए इस देश का हर गरीब मेरे लिए वीआईपी है. हाल ही में विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित हुए. नतीजे बताते हैं कि लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा है. मैं उन सभी का आभारी हूं, जिन्होंने मेरी गारंटी पर भरोसा दिखाया. कुछ राजनीतिक पार्टियां यह नहीं समझतीं कि झूठे वादों से उन्हें कुछ नहीं मिल सकता.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को हमारी सरकार की किसी न किसी योजना से लाभ जरूर हुआ है और जब ये लाभ मिलता है तो आत्मविश्वास बढ़ता है। जीवन जीने की एक नई ताकत आती है.’

error: Content is protected !!