रायपुर। PCCF राकेश चतुर्वेदी ने एक लापरवाह रेंजर को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल, करपावण्ड वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जैबेल में 2020-21 के लिए स्वीकृत “आवर्ती चराई विकास योजना” कार्य का बस्तर वन मंडलाधिकारी ने के निरीक्षण में पाया गया कि रेंजर रामदत्त नागर निर्धारित नार्स के अनुसार कार्य नहीं कराया. इतना ही नहीं शासकीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरती. वनक्षेत्रपाल द्वारा घोर लापरवाही और उदासीनता बरते जाने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 का उल्लंघन किये जाने के कारण रामदत्त नागर, वनक्षेत्रपाल, परिक्षेत्र अधिकारी करपावण्ड (सामान्य) परिक्षेत्र, वनमण्डल बस्तर के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है.