मोहला मानपुर चौकी को जिला बनाने के साथ सीएम ने दी करोड़ों की सौगात

 

सीएम के स्वागत में उमड़े क्षेत्रवासी

मोहला (दैनिक पहुना)। भूपेश बघेल मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन ने कल 2 सितंबर को मोहला मानपुर चौकी को राजनांदगांव जिले से अलग करके नया जिला बना दिया है। यह छत्तीसगढ़ का 29वां जिला है। आदिवासी बाहुल्य विकासखण्डों का एक जिला बनाकर करोड़ों की सौगात मुख्यमंत्री नेे दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम श्री बघेल पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कल सुदूर मोहला पहुंचे थे जो चौकी और मानपुर दोनों के बीच स्थित है। वहां मुख्यमंत्री के स्वागत के लिये क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई। सीएम ने एक किलोमीटर से ज्यादा का रोड शो किया। कलेक्टोरेट भवन व एसपी आॅिफस का उद्घाटन किया। साथ ही इस नये जिले के मैप का विमोचन भी किया। इससे पहले उन्होंने मोहला स्थित सिद्धपीठ पहुंचकर मॉ छुरिया देवी की पूजा अर्चना की। मिनी स्टेडियम भी पहुंचे। उल्लेखनीय है कि मोहला मानपुर चौकी के जिला बनने से क्षेत्र विकास की गति तेज हो सकेगी। वन संपदा व खनिज संपदा वाले इस वनाचल क्षेत्र में रेललाईन की मांग पूरी होने की आस केंद्र सरकार से बनी हुई है। महाराष्ट्र सीमा से लगे इस नये जिले में तीव्र गति से विकास की अपार संभावनायें हैं। मानपुर ही राजनांदगांव जिला मुख्यालय से 100 किमी. दूर पड़ता है, जहां से लोगों को काम कराने भारी समय व धन खर्च कर राजनांदगांव आना पड़ता था।
’’ खुशी की बात है कि मोहला मानपुर चौकी नया जिला बन गया है। बड़ी वित्तीय सौगातें मिली है। इससे क्षेत्र की जनता की सुविधाएं बढ़ जाएंगी। क्षेत्र का तेजी से विकास होने लगेगा।
ललित आदित्य नीलम (एसडीएम) मोहला

error: Content is protected !!