राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के हिंदी विभाग द्वारा 6 जनवरी को हिंदी विभाग का एलुमनी सम्मेलन आयोजित हुआ। इस अवसर पर सात एलुमनी जिन्होंने आजीवन सदस्य ग्रहण की है उनको विभिन्न साहित्यिक सम्मानों से सम्मानित किया गया।प्राचार्य डॉ. किरणलता दामले ने डॉ. बीएन जागृत को बाबा नागार्जुन सम्मान, डॉ. प्रवीण कुमार साहू को संत कबीर सम्मान, डॉ. वीरेंद्र कुमार साहू को जयशंकर प्रसाद सम्मान, डॉ. मनीषा सोनी को पदुमलाल पुन्नालाल बख़्शी सम्मान, डॉ. सुनीता सोनी को छत्तीसगढ़ी लोककला सम्मान, डॉ. लालचंद सिन्हा को राष्ट्रीय जागरण सम्मान तथा डॉ. जयती बिस्वास को अमृतलाल नागर सम्मान से सम्मानित किया। एलुमनी आयशा खान, श्रद्धा शर्मा, रामेश्वरी टंडन, राम मनोहर उपस्थित थे। सभी भूतपूर्व छात्रों ने महाविद्यालय में अध्ययनकाल की स्मृतियों एवं अपने जीवन के कठिन संघर्षों एवं अर्जित उपलब्धियां को विद्यार्थियों से साझा कर उन्हें प्रेरित किया।
प्राचार्य डॉ. किरण लता दामले ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी विभाग के आजीवन सदस्यता ग्रहण करने वाले भूतपूर्व छात्रों को विभिन्न सम्मान प्राप्त करने के लिए बधाई देती हूँ। महाविद्यालय के लिए यह गर्व की बात है कि हमारे भूतपूर्व छात्र आज विभिन्न शैक्षणिक, प्रशासनिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर मुनि राय ने कहा कि हिंदी विभाग प्रतिवर्ष 6 जनवरी को भूतपूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित करता है। हमारा उद्देश्य है कि वर्तमान में स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्यनरत विद्यार्थी अपने वरिष्ठ विद्यार्थियों से परिचित हों, उनके संघर्षों एवं उपलब्धियां से प्रेरित होकर अपने जीवन को सही दिशा दें।