साय मंत्रिमंडल विस्तार को अमरजीत भगत ने बताया झुनझना, बोले- सिर्फ दिखा रहे हैं, दे नहीं रहे…

रायपुर। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के बड़े आदिवासी चेहरा अमरजीत भगत इन दिनों अपने अंदाज के लिए खासे चर्चा में हैं. अबकी बार उन्होंने झुनझना बजाकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार नहीं, झुनझुना मात्र है.

कांग्रेस नेता अमरजीत सिंह भगत ने मीडिया से साय मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर कहा कि सिर्फ दिखा रहे हैं, दे नहीं रहे हैं. हमारे पुराने मित्र राजेश मूणत और अजय चंद्राकर को लिस्ट से ही गायब कर दिया गया है. अब नितिन नबीन आएंगे और झुनझुना बजाएंगे.

वहीं बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों के समायोजन को लेकर बृजमोहन अग्रवाल द्वारा लिखे गए पत्र को अमरजीत भगत ने पेपर बम करार दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार के साथ सांसद अग्रवाल का तालमेल नहीं है. उन्होंने कहा कि जो बहन-बेटियां आग में चल रही है, उनकी समस्या का हाल कौन निकालेगा. सत्ता सिर्फ सुख के लिए नहीं होता.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया ग्रुप में चल रहे मैसेज के अनुसार, साय मंत्रिमंडल का विस्तार 10 अप्रैल को होने जा रहा है. इसमें अलग-अलग वर्गों को ध्यान में रखते हुए तीन नए मंत्री शपथ लेने जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!