व्हाट्सएप में आया कमाल का फीचर, अब कम रोशनी में भी खींच पाएंगे शानदार फोटो…

WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक और धमाकेदार फीचर लेकर आ रहा है, जिसका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने अपने कैमरा में एक नया अपडेट जारी किया है, जिसमें नाइट मोड (Night Mode) नाम का खास फीचर जोड़ा गया है. यह बदलाव फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बीटा वर्जन 2.25.22.2 के तहत आया है और जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध होगा.

WhatsApp Night Mode
WhatsApp Night Mode

क्या है यह नया नाइट मोड फीचर? (WhatsApp Night Mode)

WABetaInfo की रिपोर्ट बताती है कि WhatsApp ने अपने कैमरे को और भी स्मार्ट और यूजर-फ्रेंडली बनाने के लिए यह खास कदम उठाया है. यह नया नाइट मोड फीचर कम रोशनी या अंधेरे में ली गई तस्वीरों को बेहतर बनाएगा. अब आपको WhatsApp के कैमरे से ही साफ-सुथरी और ब्राइट तस्वीरें मिलेंगी. अच्छी फोटो के लिए किसी थर्ड पार्टी कैमरा ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी.

यह नाइट मोड कैमरे में एक चांद के आइकन के रूप में दिखाई देगा. यह तभी एक्टिव होगा जब आप किसी अंधेरे वाली जगह पर फोटो लेने जाएंगे. इस बटन को टैप करने पर नाइट मोड ऑन हो जाएगा और इसकी मदद से ली गई फोटो ज्यादा डिटेल और क्लैरिटी के साथ दिखेगी.

यह कोई साधारण फिल्टर नहीं है! (WhatsApp Night Mode)

यह समझना जरूरी है कि यह कोई सामान्य फिल्टर या इमेज इफेक्ट नहीं है. WhatsApp ने असल में सॉफ्टवेयर-आधारित सुधार किया है. यह फीचर एक्सपोजर को बैलेंस करता है, तस्वीरों में आने वाले ‘नॉइज’ (दानेदारपन) को कम करता है और ब्राइटनेस बढ़ाता है, जिससे फोटो ज्यादा प्रोफेशनल और अच्छी दिखती हैं. यह फीचर उन यूजर्स के लिए खासकर उपयोगी होगा जो देर रात स्टेटस पोस्ट करते हैं या कम लाइट में इनडोर तस्वीरें लेना पसंद करते हैं.

यूजर के हाथ में होगा पूरा कंट्रोल

फिलहाल, WhatsApp ने इस फीचर को ऑटोमैटिक नहीं बनाया है. इसका मतलब है कि यूजर्स को इस आइकन पर टैप करके मैन्युअल रूप से नाइट मोड को एक्टिवेट करना होगा. इससे उन्हें यह सुविधा मिलेगी कि वे जब चाहें इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और जरूरत न होने पर सामान्य फोटो भी ले सकते हैं.

आगे क्या है प्लानिंग? (WhatsApp Night Mode)

इससे पहले WhatsApp ने अपने कैमरा इंटरफेस में इफेक्ट्स और फिल्टर्स जोड़े थे, लेकिन नाइट मोड जैसी उपयोगी सुविधा कैमरे की क्वालिटी को एक नया स्तर देती है. आने वाले हफ्तों में यह अपडेट और ज्यादा यूजर्स तक पहुंचने वाला है. तो तैयार हो जाइए, अब आपकी WhatsApp तस्वीरें भी बनेंगी बिल्कुल प्रोफेशनल!

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!