Crime News. चोरी का अजब-गजब मामला सामने सामने आया है. तीन चोरों ने मारुति वैन चोरी करने पहुंचे, लेकिन किसी को भी कार चलानी नहीं आती थी. फिर भी तीनों ने मारुति वैन को चुरा लिया, लेकिन ले जाने के लिए 10 किलोमीटर तक धक्का लगाया. इसके बाद उसे काबड़ में बेचने का जुगाड़ बना रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने तीनों आरोपियों धर दबोचा.
यह हैरान कर देने वाला मामला कानपुर का है. तीन चोर एक मारुति वैन चुराने पहुंच गए, लेकिन किसी को कार चलानी नहीं आती थी. इसलिए तीनों ने 10 किलोमीटर तक गाड़ी को धक्का मारा. इस मारुति वैन की चोरी में सत्यम कुमार, अमन गौतम और अमित वर्मा को गिरफ्तार किया है. सत्यम महाराजपुर के एक इंजीनियरिंग करण से बीटेक कर रहा है. अमन डीबीएस कॉलेज से बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र है, जबकि अमित एक बिल्डिंग में काम करता है.
इन लोगों ने कार चोरी तो कर ली लेकिन मैं किसी को कार चलाना नहीं आता था. इसलिए यह दबौली से 10 किमी तक कार को धक्का लगाकर कल्याणपुर तक ले गए. वहां उसका नंबर हटाकर एक पार्टी के पास किनारे छुपा कर खड़ा कर दिया. कोई भी कार नहीं चला सकता था, लेकिन गाड़ी चोरी करके उन्होंने सोचा कि कबाड़ी को बेच देंगे. इनके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं.