पांच जुआरियों को अंबागढ़ चौकी पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

राजनांदगांव। जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान जुआ सट्टा धरपकड़ कार्यवाही के तारतम्य में थाना अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा विशेष मुहिम छेड़ कर पांच जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा जिनके कब्जे से 8420 रू. नगदी एवं 52 पत्ती ताश जब्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे के निर्देशन में थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा जुआ सट्टा पर लगाम कसते हुए विशेष अभियान चलाकर कल मुखबिर की सूचना पर जुआरियों को अंबागढ़ चौकी के बजरंग चौक में 52 पत्ती से रूपए पैसे का दाव लगाकर हार-जीत की बाजी खेल रहे हैं। इस आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा तत्काल टीम गठित कर साथ लेकर दल बल के साथ मौके पर रवाना होकर और घेराबंदी कर जुआ खेल रहे जुआरी क्रमशः रवि निषाद पिता रुकू लाल निषाद उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 14 सुभाष चौक अंबागढ़ चौकी, सुनील कुमार पिता गणेश राम मेला उम्र 28 साल निवासी वार्ड नंबर 14 बजरंग चौक अंबागढ़ चौकी, आबिद हुसैन उर्फ राजा पिता मुस्तफा हुसैन उम्र 27 साल निवासी वार्ड नंबर 14 गांधी चौक अंबागढ़ चौकी, मोहम्मद शकील पिता मोहम्मद सलीम उम्र 20 साल निवासी वार्ड नंबर 15 पठानपारा अंबागढ़ चौकी, गुलशन महोबिया पिता कुपचंद्र महोबिया उम्र 20 साल निवासी वार्ड नंबर 13 गंजपारा अंबागढ़ चौकी के पास एवं फड़ से नगदी 8420 रू. एवं 52 पत्ती ताश जब्त किया गया। आरापियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, प्रधान आरक्षक जनक लाल उमरिया, आरक्षक दुखुराम धुर्वे, रोहित भगत, इस्माइल खान एवं सुनील सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

error: Content is protected !!