सियासी संकट के बीच ED ने संजय राउत को भेजा समन, शिवसेना सांसद बोले- मुझे गिरफ्तार करो!

मुंबई: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच प्रवर्तन निदेशालय के समन से नया भूचाल आ गया है. दरअसल, ईडी ने पात्रा चॉल भूमि घोटाले में शिवसेना सांसद संजय राउत को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है. वहीं, इसे लेकर शिवसेना, कांग्रेस से लेकर टीएमसी तक बीजेपी पर हमलावर हो गई हैं. उधर, संजय राउत ने कहा है कि उनका सिर भी कलम कर दिया जाए, तब भी वे गुवाहाटी का रास्ता नहीं लेंगे. संजय राउत ने भी ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मुझे पता चला है कि ईडी ने समन भेजा है. अच्छा है. महाराष्ट्र में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम चल रहे हैं. हम बाला साहेब के शिवसैनिक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं. यह मुझे रोकने के लिए बड़ी साजिश है. अगर मेरा सिर भी कट जाए, तब भी मैं गुवाहाटी का रास्ता नहीं लूंगा.

 

 

error: Content is protected !!