रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के सुरक्षा बढ़ाई जा रही है. जल्द ही अमित जोगी केंद्रीय सुरक्षा बल के घेरे में होंगे, जिसके मद्देनजर सुरक्षा अधिकारियों ने जोगी बंगले का जायजा लिया. वहीं अमित जोगी ने जेड प्लस सिक्यूरिटी से इंकार किया. अमित जोगी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे किसी सुरक्षा की जानकारी नहीं है. मैंने कोई अतिरिक्त सुरक्षा की मांग नहीं की है. मुख्यमंत्री को मेरी सुरक्षा की चिंता नहीं करनी चाहिए. कांग्रेस की सरकार ने तो मेरी सुरक्षा घटा दी है.
वहीं जोगी कांग्रेस की लिस्ट पर कहा कि पहले चरण को लेकर प्रत्याशियों के नाम तय है. कांग्रेस की सूची के बाद उम्मीदवार घोषित करेंगे. वहीं भाजपा को फायदा पहुँचाने के आरोप पर अमित जोगी ने कहा कि ऐसा तो हो ही नहीं सकता.
भाजपा अच्छी सरकार की जगह मुझे कांग्रेस की बुरी सरकार पसंद है. वहीं पाटन से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि मैं पाटन से लेकर भोपालपट्टनम तक लड़ूंगा. जब हमारी लिस्ट आएगी तो पता चल जाएगा.