SP-RLD गठबंधन पर अमित शाह का बड़ा हमला, कहा- इनकी सरकार आई तो गायब हो जाएंगे जयंत और आ जाएंगे आजम खान

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा, बसपा के शासन में उत्तर प्रदेश को माफियाओं ने कब्जे में ले लिया था. धर्म और जाति के आधार पर यहां राजनीति करने वालों का यहां बोलबाला था. उन्होंने SP-RLD गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि यूपी में अगर इनकी सरकार आई तो जयंत चौधरी गायब हो जाएंगे और आजम खान आ जाएंगे.

यूपी के मुजफ्फरनगर दौरे पर हैं गृहमंत्री

गृहमंत्री अमित शाह यूपी के मुजफ्फरनगर में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि 2017 में यहां योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनने के बाद सारे गुंडे उत्तर प्रदेश की सीमा से बाहर चले गए है. उन्होंने कहा कि यही मुजफ्फरनगर है जिसने 2014, 2017 और 2019 में भाजपा की उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत की नींव डालने का काम किया है. यहीं से लहर उठती है जो काशी तक जाती है और हमारे विरोधियों का सूपड़ा साफ कर देती है.

‘भाजपा के शासन में सुरक्षा और विकास की है बात’

अमित शाह ने कहा कि पहले की सरकारों के शासन को उत्तर प्रदेश ने देखा है. बहन जी की पार्टी आती थी तो एक जाति की बात करती थी. कांग्रेस पार्टी आती थी तो परिवार की बात करती थी. सपा पार्टी आती थी तो गुंडा, माफिया और तुष्टिकरण की बात करते थे. लेकिन आज भाजपा के पांच साल हो गए, न जाति की बात है, न परिवार वाद की बात है, न गुंडे, माफिया, तुष्टिकरण की बात है. भाजपा के शासन में सिर्फ और सिर्फ सुरक्षा और विकास की बात है.

सपा-रालोद गठबंधन पर साधा निशाना 

सपा-रालोद गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘कल अखिलेश जी और जयंत जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वो कहते हैं कि हम साथ-साथ हैं. मगर ये साथ कब तक है? अगर इसकी सरकार बन गई तो जयंत जी सरकार से निकल जाएंगे और आजम खान वापस आ जाएंगे. यूपी के लोग तो टिकटों के बंटवारे से समझ गए हैं कि आगे क्या होने वाला है.

‘सपा-बसपा की सरकार बनी, तो फिर से माफियाराज आएगा’

गृहमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 10 साल सपा-बसपा सरकार रही, आपने किसानों के लिए क्या किया? मोदी जी ने उत्तर प्रदेश के अंदर 2 करोड़ 53 लाख 58 हजार किसानों को 37 हजार 800 करोड़ रुपये प्रति वर्ष 6 हजार के हिसाब किसानों के खाते में भेजने का काम किया है. आपका एक वोट उत्तर प्रदेश में माफिया राज भी ला सकता है और वही वोट माफियाराज से मुक्ति भी दिला सकता है.

अगर सपा-बसपा की सरकार बनी, तो फिर से माफियाराज आएगा, जातिवाद आएगा. लेकिन अगर भाजपा को वोट दिया तो उत्तर प्रदेश देश का नंबर वन राज्य बनेगा.

 

error: Content is protected !!