नई दिल्ली. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का आज जन्मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया. पीएम मोदी ने कहा कि ‘… अमित शाह ने भारत के सुरक्षा तंत्र को बढ़ाने और सहकारी क्षेत्र को और विकसित करने में उल्लेखनीय योगदान देकर एक उत्कृष्ट प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई है. भाजपा को मजबूत करने में उनकी भूमिका प्रशंसनीय है.’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं ने अमित शाह को जन्मदिन के मौके पर बधाई दी. जबकि अहमदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल शामिल हुए.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अमित शाह को बधाई देते हुए ट्वीट करके कहा कि ‘केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. भारत की आंतरिक सुरक्षा को चाक चौबंद रखने में वे बड़ी प्रभावी भूमिका निभा रहे हैं. अपने परिश्रम, दृढ़ता और इच्छाशक्ति के बल पर वे देश और समाज की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं. ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें और दीर्घायु करें.’ वहीं जेपी नड्डा ने कहा कि ‘केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. राष्ट्र के लिए आपका अनन्य समर्पण, कर्मठता व संगठन कुशलता हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रेरणा है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपका अतुल्य मार्गदर्शन सदैव हमारे संगठन को मजबूती प्रदान करता रहेगा. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं.’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘अनुशासन, कर्मठता व सांगठनिक कौशल के आदर्श प्रतिमान, लोकप्रिय जननेता, देश की आंतरिक सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ़ करने में सतत रत, सहकार से समृद्धि भाव को निरंतर चरितार्थ कर रहे माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना है.’ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमित शाह को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि ‘केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. राष्ट्र की प्रगति के लिए आपकी निष्ठा और जनमानस की सेवा के प्रति समर्पण प्रेरणीय है. कामना करता हूं कि आपका जीवन सुखी, स्वस्थ एवं दीर्घायु रहे.’