श्रद्धा हत्याकांड पर अमित शाह की आई पहली प्रतिक्रिया, जानें ‘कातिल’ को लेकर क्या कहा

 

नई दिल्ली: दिल्ली के मेहरौली में श्रद्धा वालकर की हत्या की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी है. दिल्ली पुलिस की टीम राजधानी से लेकर महाराष्ट्र और उत्तराखंड तक सबूतों की तलाश में जुटी हुई है. इस बीच श्रद्धा वालकर हत्याकांड को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. श्रद्धा मर्डर केस पर अमित शाह ने कहा कि जिसने भी श्रद्धा वालकर की हत्या की है, उसे सख्त सजा मिलेगी. आरोपी आफताब 4 दिनों की पुलिस रिमांड में है, उसके बाद पुलिस कस्टडी की मियाद पूरी हो जाएगी.

एक निजी चैनल से बातचीत में श्रद्धा हत्याकांड से जुड़े सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली पुलिस, अभियोजन यह सुनिश्चित करेगा कि जिसने भी श्रद्धा वालकर की हत्या की है, उसे कम से कम समय में सख्त सजा मिले. बता दें कि 18 मई को श्रद्धा वालकर की हत्या कर दी गई थी, जिसका आरोप उसके लिव-इन-पार्टनर आफताब पूनावाला पर है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आफताब ने कथित तौर पर अपनी लिव-इन-पार्टनर की गला दबाकर हत्या की थी और उसके शव के 35 टुकड़े किए थे.

गौरतलब है कि आफताब पूनावाला (28) को 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराये के अपने फ्लैट में श्रद्धा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कहा था कि आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की तथा उसके शव के करीब 35 टुकड़े किए जिसे उसने घर में 300 लीटर के फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा और फिर उन्हें शहर के विभिन्न इलाकों में कई दिनों तक फेंकता रहा. यह मामला तब सामने आया, जब श्रद्धा के पिता ने वसई पुलिस के समक्ष गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई.

error: Content is protected !!