अमिताभ बच्चन ने शो के बीच में झुककर बांधे बच्ची के जूते, जीता फैंस का दिल …

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज करोड़ों के मालिक हैं, लेकिन फिर भी उन्हें किसी चीज का घमंड नहीं है. बिग बी फिल्मों के अलावा वह रियलियी शो के जरिए भी लोगों का दिल जीत लेते हैं. हाल ही में उनके शो कौन बनेगा करोड़पति 16 (KBC 16) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं और उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं.

कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन का वीडियो वायरल

दरअसल, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं. वहीं, शो के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बच्ची कंटेस्टेंट के जूते के फीते को बांधते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. सोनी एंटरेटेनमेंट टेलीविजन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बिग बी ने शो में आई एक कंटेस्टेंट के जूते बांध रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने बच्ची के बांधे जूते

सामने आए वीडियो में लड़की के जूते के फीते खुल जाते हैं. ऐसे में वह उसे बांधने की कोशिश करती है. जिसपर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) खड़े हो जाते हैं और कहते हैं कि क्या हुआ जूते खुल गए. इसके बाद अमिताभ उससे पूछते कि क्या वो किसी को बुला दें लेस बांधने के लिए तो वो मना कर देती है, लेकिन जब वो पूछते हैं हम बांध दे? इस पर लड़की तुरंत मुस्कुराकर जवाब देती है और कहती है, हां चलेगा. जैसे ही एक्टर उसके जूतों की तरफ बढ़ते हैं, तो वो उन्हें वापस से खोल देती है, जिसको देखकर एक्टर उससे सवाल करते हैं कि, अरे बांधा था काहे खोल रही हैं फिर से?

फैंस कर रहे अमिताभ बच्चन की तारीफ

इसके बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जूते बांधते हैं और कहते हैं कि इसमें पहले से ही गड़बड़ी है, लेकिन फिर लड़की बोलती है कि आपने बांधा है अब ये नहीं खुलेगा. ऐसे में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ये काम लोगों को पसंद आ रहा. यूजर्स जमकर वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा कि बच्चन सर जी आपके इसी स्वभाव की वजह से आप पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं, आप किसी को छोटा या बड़ा नहीं समझते, सभी को प्यार देते हैं, भगवान आपको बहुत खुश रखें. वहीं दूसरे ने लिखा, सर आपको सैल्यूट है. एक ने लिखा आपके लिए बहुत सम्मान सर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!