फैंस से मिले सुझाव के लिए अमिताभ बच्चन ने दिया धन्यवाद, पोस्ट शेयर कर लिखा- क्षमा चाहता हूं …

एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी दमदार एक्टिंग के दमपर देश-दुनिया में अपने कई फॉलोअर्स बना लिए हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हर दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने फैंस से पूछा था कि फॉलोअर्स की संख्या कैसे बढ़ाई जाए. वहीं अब निराशा व्यक्त करते हुए इसे लेकर बिग बी ने एक और पोस्ट शेयर किया है.

अमिताभ बच्चन ने जताई नाराजगी

बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फॉलोअर्स की संख्या 49 मिलियन पर अटक गई है. सोमवार को उन्होंने इस पर मजाकिया अंदाज में अपनी नाराजगी जताते हुए पोस्ट भी शेयर किया था. जिसमें एक्टर ने लिखा कि लाख कोशिशों के बाद भी उनकी फॉलोअर्स की गिनती नहीं बढ़ रही है. एक्टर ने पोस्ट शेयर कर लिखा था कि “बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन 40 मिलियन फॉलोअर्स की संख्या बढ़ ही नहीं रही है. कोई उपाय हो तो बताएं.”

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इस ट्वीट पर लोगों ने तरह-तरह के सुझाव दिए. लेकिन उनके लिए कोई भी काम नहीं आया. सुझाव मागने के बाद उन्होंने एक और पोस्ट शेयर कर फैंस को धन्यवाद किया है. उन्होंने लिखा, “धन्यवाद उन सबका जिन्होंने मदद के उदाहरण बताएं कि फॉलोअर्स कैसे बड़े हो सकते हैं. क्षमा चाहता हूं, एक भी काम नहीं आया.”

वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें, तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हाल ही में तमिल फिल्म ‘वेट्टैयन’ (Vettaiyan) में नजर आए थे. खबर है कि वो ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल में दिखाई देने वाले हैं. साथ ही वह रिभु दासगुप्ता की फिल्म ‘सेक्शन 84’ में भी नजर आने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!