एयरपोर्ट पर महिला यात्री से करोड़ों का एंफेटामाइन ड्रग बरामद किया

नई दिल्ली . दिल्ली हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के जवानों ने महिला यात्री से ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की. ड्रग्स एंफेटामाइन का वजन लगभग 2.39 किलोग्राम है और इसकी कीमत 4.78 करोड़ के लगभग आंकी गई है. पकड़ी गई महिला दिल्ली से दोहा जाने की फिराक में थी. सीआईएसएफ के अधिकारी ने ये जानकारी दी है.

सीआईएसएफ को नौ मार्च को लगभग आठ बजे एक महिला यात्री की गतिविधि संदिग्ध लगी. भारतीय नागरिक महिला कतर एयरवेज के जरिए दोहा जाने का प्रयास कर रही थी. एक्स-बिस मशीनों से सामान की स्क्रीनिंग की तो संदिग्ध पाउडर जैसी कोई चीज होने का पता लगा. ड्रग्स डिटेक्शन किट के जरिए जांच की तो बैग के अंदर एंफेटामाइन ड्रग्स मिली. ड्रग्स को पर्स और चूड़ियों के साथ डिब्बों में छिपाकर रखा गया था. ड्रग्स का कुल वजन 2.39 किलोग्राम है और इसकी कीमत 4.78 करोड़ मानी जा रही है. महिला और ड्रग्स को एनसीबी के अधिकारियों को सौंप दिया गया.

महिला की पहचान सईदा आबिदा के रूप में की गई है, जो दिल्ली से दोहा की यात्रा करने वाली थी. बाद में इस पूरे मामले की जानकारी सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों और एनसीबी अधिकारियों को दी गई. फिलहाल महिला यात्री को बरामद ड्रग्स के साथ मामले में आगे की कार्रवाई के लिए एनसीबी अधिकारियों को सौंप दिया गया है.

error: Content is protected !!