साल 2025 का पहला हफ्ता बीत चुका है. इसी के साथ इस साल होने वाली दुर्लभ खगोलीय घटनाओं पर लोगों की नजरें टिक गई हैं. खास बात तो ये है कि जनवरी के महीने में ही हमें ‘प्लेनेटरी परेड’ देखने को मिलने वाला है. यह घटना तब होती है जब सभी ग्रह एक सीधी रेखा में दिखाई देते हैं, जैसे सभी ग्रह किसी परेड में मार्च कर रहे हों. इस बार भी ऐसा ही होने वाला है, जिसमें शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि जैसे 6 ग्रहों को आसानी से देखा जा सकेगा.
2025 में कब-कब होगी प्लेनेटरी परेड
बता दें कि साल 2025 में यह खगोलीय परेड यानी ‘प्लेनेटरी परेड’ दो बार होने वाली है. पहला इसी महीने जनवरी में और दूसरी मार्च के महीने में देखने को मिलेगा. NASA के अनुसार, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि को बिना किसी उपकरण के देखा जा सकता है. लेकिन नेप्च्यून और यूरेनस को देखने के लिए टेलीस्कोप की जरूरत होती है.
जनवरी में एक साथ होगी 6 ग्रहों की परेड
21 जनवरी 2025 से लेकर लगभग चार हफ्तों तक, शुक्र, मंगल, बृहस्पति, शनि, वरुण (नेप्च्यून), और अरुण (यूरेनस) एक साथ दिखाई देने वाले हैं. भारत में 21 जनवरी की रात के लगभग 8:30 बजे से एक कतार में देखी जा सकती है, लेकिन 11 बजे के बाद आसमान में यह ग्रह नजर नहीं, आएंगे तो उससे पहले ही ग्रहों का दीदार कर लें. यह नजारा पूरी दुनिया में समान रूप से देखा जा सकेगा
मार्च 2025 में होगी दूसरी प्लेनेटरी परेड
21 जनवरी 2025 के बात 8 मार्च को प्लेनेटरी परेड एक बार फिर देखने को मिलेगी. इस बार मंगल, बृहस्पति, नेप्च्यून, शुक्र, यूरेनस, शनि और बुध यानी 7 ग्रह शामिल होंगे. इस दौरान एक अर्धचंद्र भी आसमान में दिखाई दे सकता है, जो इस अद्भुत नजारे को और खास बनाएगा.
क्या होगा है प्लेनेटरी परेड?
जब पृथ्वी समेत कई ग्रह सूर्य के एक तरफ होते हैं, तो आसमान में उनकी रेखा सी दिखाई देती है, जिसे प्लेनेटरी अलाइनमेंट कहते हैं. यह घटना तब और भी खूबसूरत लगती है, जब यह ग्रह एक छोटे से क्षेत्र में सिमट कर नजर आते हैं.