आनंद साहू ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। 22 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 9 से 12 नवम्बर तक डोगरगढ़ में हुआ। जिसमें सूरगी के  खिलाडियों ने हिस्सा लिया था। खेल मे सुरगी के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विजयी होकर लौटने पर ग्राम पंचायत सुरगी के सरपंच आनंद साहू  ने माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज हमारे गांव का नाम रोशन  हुआ है। आप सभी ने  शानदार खेल खेलकर हमारे ग्राम पंचायत सुरगी को  गौरवान्वित किया  है इसके लिए आप सभी खिलाडियो को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ और आप सभी की उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं।  इस दौरन सनी साहू उपसरपंच, , नरेश निर्मलकर सभापति, नरोतम साहू, खिलेश्वर साहू, तेजराम सिन्हा, पिन्टू साहू, धर्मेन्द्र जैन, अशोक कुमार राठी, शिक्षक (कोच), जितेन्द्र यादव, ललित साहू, निर्मला साहू, चम्पा साहू, रैनू साहू, शंकर साहू, द्वारिका साहू सहित समस्त पंचगण, एव ग्रामीण जनो ने बड़ी मे उपस्थित होकर स्वागत सम्मान किया।

error: Content is protected !!