राजनांदगांव। अपनी छः सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने जिलाध्यक्ष लता तिवारी के नेतृत्व में आज कलेक्टोरेट के सामने एनएच फ्लाई ओवर के नीचे धरना दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टोरेट में सौंपे गये मांग पत्र में शासकीय कर्मचारी घोषित करके कलेक्टर दर तत्काल दिये जाने, पर्यवेक्षक भर्ती आदेश तत्काल जारी करने, सेवा समाप्ति के बाद कार्यकर्ता को 5 लाख एवं सहायिका को तीन लाख देने की मांग प्रमुख है। इनके अलावा मिनी आंगनबाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी बनाने, पोषण ट्रेकर कार्य हेतु सभी जिलों में नया मोबाइल देने साथ ही मोबाइल भत्ता देने की मांग हड़ताल एवं बर्खास्त अवधि का मानदेय तत्काल देने व 1500 बढ़ा मानदेय का एरियस देने की मांग भी शामिल हैं।

