मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ऐलान,अभनपुर नगर पंचायत को मिलेगा नगरपालिका का दर्जा

रायपुर। नगर पंचायत अभनपुर को नगरपालिका का दर्जा दिया जाएगा। यह घोषण्ाा श्ानिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान की। उन्होंने रायपुर के अभनपुर विधानसभा के ग्राम खोरपा में छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों से भेंट-मुलाकात शुरुआत की। उन्होंने सरकारी योजनाओं को फीडबैक लिया। साथ ही 66 करोड़ 38 लाख रुपये के विभिन्‍न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों और फैसलों के कारण राज्य में अब तक सर्वाधिक धान की खरीदी हुई है। सरकार बनते ही सबसे पहले हमने ऋण माफी का फैसला किया, शपथ ग्रहण करते ही सबसे पहले मंत्रालय पहुंचकर 19 लाख किसानों का साढ़े नौ हजार करोड़ रुपये का ऋण माफ किया। जिन किसानों ने धान बेचा था और जिनका कर्ज पटा दिया गया था, उनकी राशि वापस लौटाई गई। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की, किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना में इनपुट सब्सिडी दी।

इस योजना की तीन किस्त की राशि किसानों के खाते में आ गई है। योजना की आखिरी और चौथी किस्त 31 मार्च को दी जाएगी। बघेल ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से किसानों के जीवन में काफी परिवर्तन आया है। मुख्यमंत्री ने कहा हमारी मंशा है सबको राशन मिले, हमने सबका राशन कार्ड बनाया। उन्होंने राशन कार्ड के हितग्राहियों से बातचीत कर योजना का फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने लोगों से पूछा किनका-किनका कर्ज माफ हुआ है। इस पर बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ उठाकर बताया कि उनका कर्ज माफ हुआ है। अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

ये प्रमुख अन्य घोषणाएं
ग्राम खोरपा में उप तहसील कार्यालय बनेगा
खोरपा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खुलेगा
ग्राम सारखी में जिला सहकारी बैंक की शाखा खुलेगी
ग्राम सलोनी से कोलर तक नयी सड़क निर्माण किया जाएगा

error: Content is protected !!