भारतीय नौसेना में एसएससी ऑफिसर के पदों पर भर्ती का एलान, यहां से करें अप्लाई

 Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय नौसेना में एसएससी ऑफिसर यानी कि शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती की घोषणा की गयी है। ऐसे उम्मीदवार जो इंडियन नेवी में शामिल होकर देश सेवा करना चाहते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गयी है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र भारतीय नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर भर सकते हैं।

 भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से शॉर्ट सर्विस कमीशन के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

  • जनरल सर्विस (X): 40 पद
  • एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC): 8 पद
  • नवल एयर ऑपरेशंस ऑफिसर: 18 पद
  • पायलट: 20 पद
  • लॉजिस्टिक्स: 20 पद
  • एजुकेशन ब्रांच: 18 पद
  • टेक्निकल ब्रांच: 100 पद

Indian Navy SSC Officers Recruitment 2023 Application Form Direct Link

कैसे कर सकेंगे आवेदन

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है। सभी वर्ग के उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन पत्र भर सकते हैं।

कैसे होगा चयन

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा और उनको एसएसबी के लिए आमंत्रित किया जायेगा। एसएसबी टेस्ट के बाद उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम अंतिम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा। इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 56100 रुपये प्रतिमाह और अन्य भत्ते प्रदान किये जाएंगे।

error: Content is protected !!