राजनांदगांव। ग्राम घोरदा में शिवशक्ति ग्राम संगठन एवं समस्त महिला समूह द्वारा वार्षिक अधिवेशन व आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण, स्वागत गीत व राज्यगान से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती विभा साहू महासचिव छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस, अध्यक्षता श्रीमती जयश्री साहू, विशेष अतिथि मदन साहू अध्यक्ष ज़िला किसान कांग्रेस, चेतन साहू ब्लॉक अध्यक्ष, सरपंच मालती साहू, , उपसरपंच द्वारिका यादव ,पूर्व सरपंच उमा साहू, हिरदे साहू , परशुराम, पंच खिलेश्वरी साहू, ममता साहू , रोशनी भट्टाचार्य, लक्ष्मी साहू राजो साहू, सावित्री ठाकुर थे। इस अवसर पर तुलसी स्वय सहायता समूह, माँ बमबेलश्वरी कस्तूरबा स्वयं सहायता समूह, आरबीके लक्ष्मी साहू, सक्रिय महिला टिकेश्वरी साहू, ग्राम की संगठन अध्यक्ष शारदा साहू, सचिव डामेश्वरी साहू,कोषाध्यक्ष नीतेश्वरी साहू , कृषि मित्र तमेश्वरी साहू, पशु सखी लक्ष्मी साहू का शॉल व प्रतिक चिन्ह भेंट कर श्रीमती साहू ने सम्मान किया । श्रीमती विभा साहू ने दुनिया की आधी आबादी मातृ शक्ति को प्रणाम करते हुए कहा छत्तीसगढ़ की बिहान योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन को भी पीछे छोड़ दिया है। इस योजना के पीछे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का उद्देश्य है कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो एवं अपने परिवार को ख़ुशहाल जीवन दे सकें। श्रीमती साहू ने आगे कहा छत्तीसगढ़ राज्य आजीवका मीशन से ग्रामीण इलाकों में विभिन्न प्रकार के रोज़गार के सृजन व आजीविका के साधन खुले है। बिहान बहनों को कम ब्याज दर पर पैसा उपलब्ध कराती है जिससे वह स्वयं का रोज़गार कर आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके। श्रीमती साहू ने आगे कहा पहले महिलाएँ मंच में आने से संकोच करती थी लेकिन आज वो निरंतर प्रशिक्षण लेकर समूह की बहनों को सरकार कि योजनाओं से अवगत करा रही है उन्हें स्वरोज़गार के लिए प्रेरित कर उन्हें सशक्त बनाने महती भूमिका निभा रही है। इस अवसर पर बालिकाओं व पदाधिकारियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का संचालन सूर्यकांत साहू ने किया। कार्यक्रम में ग्राम के सभी महिला समूह की बहने उपस्थित थी।