कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग के मामले थम नहीं रहे हैं। कुलगाम में एक राजपूत महिला की हत्या के बाद आज आतंकियों ने एक बैंक मैनेजर की भी गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना भी कुलगाम इलाके में ही हुई है। राजस्थान निवासी बैंक मैनेजर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई।
आतंकियों ने दो दिन महिला टीचर को मारी थी गोली
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं। कुलगाम के गोपालपुरा में मंगलवार को संदिग्ध आतंकियों ने एक राजपूत महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। महिला शिक्षिका को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि महिला शिक्षक का नाम रजनीबाला है। वह सांबा की रहने वाली थी और उसके पति का नाम राजकुमार है। सिर्फ मई माह में दूसरी बार किसी कश्मीरी पंडित की हत्या की गई है।
12 मई को हुई थी राहुल भट की हत्या
इससे पहले आतंकियों ने 12 मई को बडगाम जिले की चदूरा तहसील में तहसीलदार कार्यालय में कश्मीर पंडित कर्मचारी राहुल भट की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। कश्मीर में मई के महीने में अब तक 7 लोगों की टारगेट किलिंग हो चुकी है। इनमें से 4 नागरिक थे और 3 पुलिसकर्मी थे, जो ड्यूटी पर नहीं थे।
केंद्रीय गृह मंत्री ने 3 जून को बुलाई बैठक
कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 3 जून को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और अन्य अधिकारियों के साथ कश्मीर की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है। इस बैठक में उप राज्यपाल के अलावा, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारी बैठक में भाग लेंगे। गौरतलब है कि इसी माह के अंत में अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने वाली है।