दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. सुरक्षाबलों के जवान लगतार लोहा लेते हुए नक्सलियों को ढेर कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज दंतेवाड़ा और बीजापुर की सरहद पर माओवादी विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सुबह से मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार, 25 मार्च की सुबह 8 बजे से ही सुरक्षाबलों की टीम और नक्सलियों के बीच लगातार फायरिंग जारी है. यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी इलाके में चल रही है, जहां सुरक्षा बलों की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. वहीं सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है.
बीजापुर और कांकेर में 30 नक्सली हुए थे ढेर
बीजापुर में 26 वर्दीधारी नक्सली ढेर
21 मार्च को बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंडरी जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई थी. इस कार्रवाई में 14 महिला नक्सलियों समेत कुल 26 वर्दीधारी नक्सली ढेर कर दिए गए. इनमें से 18 की शिनाख्त हो चुकी है, जिनमें एक डिवीजनल कमेटी मेंबर (DVCM), पांच एरिया कमेटी मेंबर (ACM), तीन प्लाटून पार्टी कमेटी मेंबर (PPCM) और नौ PLGA प्लाटून सदस्य शामिल हैं. मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने AK-47, SLR, इंसास राइफल, .303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, बीजीएल लॉन्चर सहित भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और अन्य सामग्री बरामद की है. इस मुठभेड़ में डीआरजी बीजापुर के आरक्षक राजूराम ओयाम वीरगति को प्राप्त हुए.
कांकेर में भी 4 नक्सली ढेर
वहीं 21 मार्च को कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के कुरूषनार जंगल में भी सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. बीएसएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम ने चार वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों में मिलिट्री कंपनी नंबर 5 का एक सदस्य (इनाम ₹8 लाख) और प्लाटून नंबर 17/ किसकोड़ो एलओएस का एक सदस्य (इनाम ₹2 लाख) शामिल है.