श्योपुर. मध्य प्रदेश में चीतों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. 14 जुलाई को फिर श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई. इस चीते का नाम सूरज था. सूरज कूनो नेशनल पार्क में अज्ञात कारणों के चलते मृत अवस्था में मिला. इस घटना के बाद वन अमले में हड़कंप मचा हुआ है. 2 दिन पहले तेजस नाम के चीते की मौत हुई थी. तेजस और सूरज की पिछले दिनों लड़ाई हुई थी. इस लड़ाई में गर्दन पर गहरा घाव लगने की वजह से तेजस की मौत हो गई. इस लड़ाई में सूरज भी गंभीर रूप से घायल था. उसने भी दम तोड़ दिया. सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि अग्नि नाम के चीते के पैर में भी फ्रैक्चर है.