US Terror Attack: इस वक्त की बड़ी खबर अमेरिका से आई है। अमेरिका में फिर आतंकी हमला (Another terrorist attack in America) हुआ है। न्यूयॉर्क (Terror attack in New York) के क्लब में आतंकी ने 11 लोगों को गोली मार (11 people were shot) दी है। हालांकि इसमें कितने लोगों की मौत हुई है, ये अभी कन्फर्म नहीं हुआ है। पुलिस जांच में जुट गई है। गोलीबारी की घटना ने क्वींस और न्यूयॉर्क के बाकी हिस्सों में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।
New York'un Queens kentinde bir gece kulübüne düzenlenen silahlı saldırı sonrası en az 11 kişi vuruldu. pic.twitter.com/DePjoxlco0
— OtantikHaber (@otantikhaber) January 2, 2025
बता दें कि अमेरिका में 24 घंटे के अंदर ये तीसरा आतंकी हमला है। पहला हमला अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में हुआ, जहां 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं दूसरा हमला अमेरिका के लास वेगास में ट्रम्प इंटरनेशनल होटल के पास हुआ था। इसमें एक की मौत हुई है। वहीं 7 लोग घायल हो गए थे।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार, घटना के समय नाइटक्लब में कई लोग मौजूद थे और यह स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी के पीछे कोई विशेष कारण था या फिर यह एक अराजक घटना थी। फिलहाल, घटनास्थल पर पुलिस और अन्य सुरक्षा बल मौजूद हैं और मामले की जांच की जा रही है।