कुतुब मीनार मामले में हिंदू पक्ष की अपील, मूर्ति स्थापना के लिए बने ट्रस्ट

भगवंत मान ने मंत्री को किया बर्खास्त

अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार विरोधी मॉडल के तहत पंजाब की भगवंत मान सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद बर्खास्त कर दिया है. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला के के खिलाफ भ्रष्टाचार में लिप्त होने के पुख्ता सबूत मिले है, जिससे पता चला है कि वह अधिकारियों से ठेके पर एक पर्सेंट कमीशन की मांग कर रहे थे.

कांग्रेस ने बनाई टास्क फोर्स

कांग्रेस ने 2024 चुनाव की तैयारी के लिए टास्क फोर्स बनाई है. ‘भारत जोड़ो’ अभियान के लिए भी अलग से टीम बनाई गई है. राजनीतिक मामलों को देखने के लिए भी एक ग्रुप का गठन किया गया है. टास्क फोर्स में पी चिदंबरम, मुकुल वासनिक, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, प्रियंका गांधी, रणदीप सुरजेवाला, सुनील कानूगोलू शामिल हैं. वहीं, पॉलीटिकल अफेयर्स ग्रुप में राहुल गांधी, मलिकार्जुन खडगे, गुलाम नबी आजाद, अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह, आनंद शर्मा, केसी वेणुगोपाल, जितेंद्र सिंह को शामिल किया गया है. कांग्रेस ने उदयपुर ‘नव संकल्प’ शिविर में ‘भारत जोड़ो’ अभियान का नारा दिया था.

error: Content is protected !!